देशभर में गणेश उत्सव का दूसरा दिन धूमधाम से मनाया जा रहा है. मुंबई में लालबाग के राजा के दरबार में बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटे. सलमान खान, जैकलीन फर्नांडिस, सोनाली कुलकर्णी, हेमा मालिनी और सचिन तेंदुलकर जैसे कलाकारों ने अपने घरों और पंडालों में गणपति की पूजा की. बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी व धर्मेंद्र प्रधान भी गणेश पूजा में शामिल हुए. कई जगहों पर इको-फ्रेंडली गणपति की स्थापना की गई और 'जय जवान जय किसान' व 'ऑपरेशन सिंदूर' जैसी थीम पर पंडाल बनाए गए. तमिलनाडु में 22,000 गणेश मूर्तियों की प्रदर्शनी लगी और नीलगिरि में हाथियों ने भी पूजा की. देखें बड़ी खबरें.