आज गणेश उत्सव का दसवां दिन है. मुंबई सहित देशभर के गणेश पंडालों में बड़ी संख्या में भक्त उमड़ रहे हैं. इंदौर में 120 साल पुरानी 25 फीट ऊंची गणपति मूर्ति के दर्शन हुए. जामनगर में 15,551 लड्डुओं का महाप्रसाद चढ़ाया गया. अकोला में एसपी ने महाआरती में भाग लिया. मुंबई के घाटकोपर में पर्यावरण जागरूकता के लिए कागज से बनी 10 फीट ऊंची मूर्ति आकर्षण का केंद्र बनी. अंधेरी में 22 फीट की योद्धा बाप्पा प्रतिमा स्थापित की गई. हैदराबाद में 69 फीट ऊंचे गणपति के दर्शन के लिए भी भीड़ उमड़ी. राजकोट में लड्डू खाने की प्रतियोगिता हुई. देखें देश-दुनिया की बड़ी खबरें