देश के पहाड़ी राज्यों जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बर्फबारी का दौर जारी है, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ है. श्रीनगर, डोडा और अनंतनाग जैसे इलाकों में बर्फ की मोटी चादर बिछ गई है, वहीं जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे को बंद करना पड़ा है. मौसम विभाग ने उत्तराखंड के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. दिल्ली-NCR में भी मौसम ने करवट ली है और तेज हवाओं के साथ बारिश दर्ज की गई है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, अमेरिका के न्यूयॉर्क और बोस्टन में बर्फीले तूफान ने दस्तक दी है, जिससे हजारों उड़ानें रद्द हुई हैं.