देश में आज कई बड़ी खबरें चर्चा में रहीं. अयोध्या में 25 नवंबर को होने वाले ध्वजारोहण समारोह की तैयारियां अंतिम चरण में हैं, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ध्वजारोहण करेंगे. इस दिन आम श्रद्धालुओं के लिए दर्शन बंद रहेंगे. वहीं, काहिरा में हुई विश्व चैंपियनशिप में भारतीय निशानेबाज सम्राट राणा 10 मीटर एयर पिस्टल में विश्व चैंपियन बने. प्रधानमंत्री मोदी भूटान के दो दिवसीय दौरे पर हैं, जहां वे कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बड़ी राहत देते हुए घोषणा की है कि '13 अक्टूबर 2027 तक इलेक्ट्रिक वाहनों पर रोड टैक्स और रजिस्ट्रेशन फीस पूरी तरह से माफ़ रहेगी' जिससे ई-वाहन खरीदना सस्ता हो गया है. इसके अलावा, बद्रीनाथ धाम के कपाट 25 नवंबर को शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे.