राजधानी दिल्ली सहित उत्तर प्रदेश, सिक्किम, केरल, कर्नाटक, बिहार, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड समेत दस राज्यों में भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. उत्तर प्रदेश में लगातार मूसलाधार बारिश जारी है, जिससे कई नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. बलिया में गंगा नदी खतरे के निशान से दो मीटर ऊपर है, जिससे तीस गांव जलमग्न हो गए हैं. बाराबंकी में सरयू नदी का जलस्तर बढ़ा है. कानपुर, झांसी, अयोध्या, बिजनौर, फतेहपुर और वाराणसी में भी बाढ़ जैसी स्थिति है. देखें बड़ी खबरें.