भारत के लिए आर्थिक मोर्चे पर एक बड़ी और सुखद खबर आई है. देश जापान को पछाड़कर दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है, जिसकी जीडीपी अब 4.18 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच गई है. अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ की तैयारियां भी जोरों पर हैं, जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शिरकत करेंगे. नए साल 2026 के स्वागत के लिए देशभर के पर्यटन स्थलों जैसे शिमला, मनाली, गोवा और जैसलमेर में पर्यटकों का सैलाब उमड़ पड़ा है. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिल्ली और बेंगलुरु समेत कई शहरों में पुलिस अलर्ट पर है. खेल के मैदान से भी अच्छी खबर है, जहां भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को 5-0 से हराकर सीरीज अपने नाम की. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 68 रनों की शानदार पारी खेली. इसके अलावा, खाटू श्याम मंदिर में 72 घंटे तक लगातार दर्शन की व्यवस्था की गई है. देखें बड़ी खबरें.