देशभर में त्योहारों का उत्साह चरम पर है. नवरात्रि और दुर्गा पूजा की तैयारियां जोरों पर हैं, जिसमें धौलपुर, झांसी, अगरतला और त्रिपुरा जैसे शहरों में कारीगर दिन-रात मूर्तियों और पंडालों को अंतिम रूप दे रहे हैं. झांसी में अब्दुल खलिन जैसे कलाकार देवी-देवताओं की मूर्तियां बना रहे हैं, वहीं अमरेली में एक मुस्लिम परिवार छह दशक से गरबी समारोह के लिए सजावट कर रहा है, जो सामाजिक सौहार्द की मिसाल है. महाराष्ट्र के अकोला में त्योहारों के मद्देनजर सुरक्षा के लिए 195 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. दिल्ली में दशहरे की तैयारियां चल रही हैं, जहां जगौर गार्डन की रावण मंडी में पुतले बन रहे हैं. कोटा में 215 फीट ऊंचा रावण बनाया जा रहा है, जिसे पहली बार रिमोट से दहन किया जाएगा. आर्थिक मोर्चे पर सरकार के लिए अच्छी खबर है, 1 अप्रैल से 17 सितंबर के बीच नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन में 9.18% की बढ़ोतरी हुई है, जिससे खजाने में 10,82,000 करोड़ रुपए आए हैं. फिल्मों की बात करें तो 'जॉली एलएलबी 3', 'निशांची' और 'अजय द स्टोरी ऑफ योगी' रिलीज हो रही हैं, जबकि एनिमेशन फिल्म 'आपका नरसिम्हा' ओटीटी पर धमाल मचाने को तैयार है.