भारतीय क्रिकेट टीम ने ओवल टेस्ट में शानदार जीत दर्ज की. इस जीत पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने टीम इंडिया के असाधारण कौशल और दृढ़ संकल्प की सराहना की. शशि थरूर ने मोहम्मद सिराज की जमकर तारीफ की. क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने टीम को 'सुपरमैन फ्रॉम इंडिया' बताया. विराट कोहली ने सिराज और प्रसिद्ध के दृढ़ संकल्प को जीत का कारण बताया. पूर्व कप्तान अनिल कुंबले ने शुभमन गिल और टीम को शानदार सीरीज के लिए बधाई दी. इसके साथ ही, बाबा बूढ़ा अमरनाथ यात्रा का नौवां दिन उत्साह के साथ जारी है. अयोध्या में रामलला के लिए मधुबनी कला से सजी राखियां भेजी गईं. देखें कई बड़ खबरें.