भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला कल कटक में खेला जाएगा, जिसके लिए दोनों टीमें भुवनेश्वर पहुंच चुकी हैं. मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में 10 दिसंबर तक घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है, जबकि उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. खेल जगत से एक और बड़ी खबर है, 26 वर्षीय लैंडो नॉरिस (Lando Norris) अबू धाबी ग्रां प्री में मैक्स वेरस्टैपेन को पछाड़कर नए फॉर्मूला वन वर्ल्ड चैंपियन बन गए हैं. इसके अलावा, बिहार सरकार ने लंबित मामलों के निपटारे के लिए 100 फास्ट ट्रैक कोर्ट खोलने का फैसला किया है.