जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कई इलाकों में भारी बर्फबारी जारी है, जिससे तापमान में भारी गिरावट आई है और यातायात बाधित हुआ है. मद्दवा, चटर गल्ला दर्रा, पहलगाम, चंदनवाड़ी, सम्बर्ग, बांगी घाटी, चमोली और हेमकुंड में बर्फ की मोटी चादर बिछ गई है. हेमकुंड के कपाट 10 अक्टूबर को बंद होंगे, जबकि गंगोत्री धाम के कपाट 22 अक्टूबर को बंद किए जाएंगे. दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश का दौर जारी है. दिल्ली-एनसीआर में अक्टूबर के पहले सप्ताह में दिसंबर जैसी ठंड महसूस की गई. बिहार में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं, नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है और कोसी बैराज से पानी छोड़ा गया है. देखें खबरें.