भारतीय महिला क्रिकेट टीम के पहली बार विश्व चैंपियन बनने पर देशभर में जश्न का माहौल है, वहीं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने टीम की अहम सदस्य क्रांति गौड़ के लिए एक करोड़ रुपये के इनाम की घोषणा की है. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, 'प्रदेश की बिटियां क्रांति गौड़ ने भी देश का नाम रोशन किया है, इसलिए एमपी सरकार की तरफ से क्रांति गौड़ का सम्मान किया जाएगा और उन्हें इनाम में 1 करोड़ रुपए की राशि भी दी जाएगी.' इसके अलावा, आज बैकुंठ चतुर्दशी के अवसर पर उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की गई और वाराणसी में देव दीपावली की तैयारियां ज़ोरों पर हैं, जहां लाखों दीयों से घाटों को रोशन किया जाएगा.