भारतीय सेना की ताकत में वृद्धि होगी. अमेठी में नई राइफल्स के ट्रायल के लिए डायरेक्टोरेट जनरल क्वालिटी इंश्योरेंस की टीम मौजूद रही. रूस में बनी एके-203 असॉल्ट राइफल्स का देसी वर्शन अब हिंदुस्तान खुद तैयार कर रहा है. 2025 तक एके-203 पूरी तरीके से स्वदेशी हो जाएगी. अब तक 48,000 एके-203 असॉल्ट राइफल की आपूर्ति हो चुकी है. पूर्ण स्वदेशीकरण के बाद यह प्लांट हर 100 सेकंड में एक राइफल का उत्पादन करेगा. एके-203 राइफल भारतीय सेना के लिए अनुकूल है और इसे पहाड़ तथा जंगल में लेकर चलना आसान है. जम्मू-कश्मीर में आसमानी आफत लगातार जारी है. देखें बड़ी खबरें.