देश भर में जन्माष्टमी का त्योहार धूमधाम से मनाया जाएगा. वृन्दावन, मथुरा, दिल्ली और अन्य शहरों में तैयारियां जारी हैं. विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में जन्मोत्सव के बाद देर रात सालाना मंगल आरती होगी. स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर भी देश भर में उत्साह है. सूरत, अमरावती, शाहदरा, कोटद्वार, कलीमपोंग, हुबली, पुडुचेरी, चमोली, चंदावली, श्रीनगर और शोपियां में तिरंगा रैलियां निकाली गईं. सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है. उत्तर प्रदेश पुलिस महकमे में युवाओं के लिए अच्छी खबर है. 4500 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है, जिसमें सब इंस्पेक्टर के 4242 पद और प्लाटून कमांडर पीएसी के 135 पद शामिल हैं. देखें बड़ी खबरें.