सावन महीने की पवित्र कांवड़ यात्रा पूरे जोरों पर है. महाशिवरात्रि पर जलाभिषेक के लिए शिवालयों में भक्तों की लंबी कतारें लगेंगी. दिल्ली पुलिस ने कांवड़ यात्रियों का जोरदार स्वागत किया और ड्रोन की मदद से उन पर फूल बरसाए. यात्रियों को लड्डू भी बांटे गए. दिल्ली, मेरठ, हरिद्वार हाईवे पर बुलडोजर पर खड़े होकर शिव भक्तों पर फूल बरसाए गए. मुजफ्फरनगर में ऑपरेशन सिंदूर वाली कांवड़ निकाली गई, जिसमें सेना के पराक्रम को सलाम करते हुए ब्रह्मोस मिसाइल और राफेल फाइटर जेट के मॉडल दिखाए गए. बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए अमरनाथ यात्रा जारी है, अब तक करीब 3.5 लाख भक्त पवित्र गुफा तक पहुंचे हैं. देखें बड़ी खबरें.