आज की बड़ी खबरों में, हंगेरियन लेखक लास्लो क्रास्नाहोर्काई को साहित्य का नोबेल पुरस्कार 2025 दिए जाने का ऐलान किया गया है. नोबेल समिति ने 'उनकी शानदार और दूरदर्शी लेखनी के लिए' यह सम्मान दिया है. वहीं, अयोध्या में दीपोत्सव पर 26 लाख दीये जलाकर एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाने की तैयारी चल रही है. शिरडी के साईं बाबा मंदिर में एक भक्त ने 74 लाख रुपये की सोने की थाली दान की है. करवाचौथ का त्योहार भी देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है, और बाजारों में भारी रौनक है. इसके अलावा, बद्रीनाथ धाम के कपाट 25 नवंबर को बंद होंगे, जबकि हेमकुंड साहिब के कपाट आज बंद हो रहे हैं.