चंडीगढ़ के आसमान में मिग-21 अपनी आखिरी उड़ान भरेगा. फ्लाइंग कॉफिन के नाम से मशहूर इस फाइटर जेट को चंडीगढ़ में विदाई दी जाएगी. 1963 में भारतीय वायुसेना में शामिल हुआ मिग-21 कई मौकों पर दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दे चुका है. तेजस एमके-1 फाइटर एयरक्राफ्ट मिग-21 की जगह लेंगे. 220 तेजस विमान वायुसेना के बेड़े में शामिल होंगे. मिग-21 की विदाई समारोह में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, सीडीएस जनरल अनिल चौहान और तीनों सेना प्रमुख शामिल होंगे. देशभर में नवरात्र के तीसरे दिन माँ कूष्मांडा की पूजा हो रही है. देखें बड़ी खबरें.