वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में मीराबाई चानू ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल जीता. उन्होंने 48 किलोग्राम कैटेगरी में 199 किलो वजन उठाकर यह उपलब्धि हासिल की. दिल्ली में आर्चरी प्रीमियर लीग का शुभारंभ हुआ, जिसमें फिल्म स्टार रामचरण ब्रांड एंबेसडर के रूप में शामिल हुए. संस्कार रामचंद्रन ने कहा, 'भारत में तीरंदाजी की अपार संभावनाओं ऐसे टूर्नामेंट भारतीय खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने में मील का पत्थर साबित होंगे.' हिमाचल प्रदेश में हिम तेंदुओं की संख्या 51 से बढ़कर 83 हो गई है, जो पर्यावरण के लिए एक अच्छी खबर है.