मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंदसौर में 25 करोड़ रुपये की लागत से नवनिर्मित 'श्री पशुपतिनाथ लोक' का भव्य लोकार्पण किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि 'यह परिसर मंदसौर को धार्मिक पर्यटन के नए केंद्र के रूप में पहचान दिलाएगा.' इस लोक में भगवान शिव के आठ स्वरूपों की प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं. बुलेटिन में अन्य प्रमुख खबरों में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) द्वारा रूस के सहयोग से 103 यात्रियों की क्षमता वाले नए SJ-100 एयरक्राफ्ट के निर्माण की घोषणा शामिल है. साथ ही, उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों जैसे उधमपुर, कुल्लू-मनाली और उत्तराखंड के औली में भारी बर्फबारी से पर्यटन में जबरदस्त उछाल देखा जा रहा है. प्रयागराज माघ मेले में श्रद्धालुओं द्वारा चावल के दानों पर राम नाम लिखने और गंगा स्वच्छता अभियान जैसे मानवीय प्रयासों को भी रेखांकित किया गया है.