देशभर में नवरात्र और दुर्गा पूजा की तैयारियां तेज हो गई हैं. 22 सितंबर से महा जगदम्बा की पूजा अर्चना विधि विधान से शुरू होगी. पश्चिम बंगाल के वर्धमान में दुर्गा प्रतिमाएं तैयार की जा रही हैं, वहीं महाराष्ट्र के कोला और अमरावती में भी शारदीय नवरात्र को लेकर मंदिरों का शृंगार हो रहा है. 19 अक्टूबर को अयोध्या में दीपोत्सव का आयोजन होगा, जिसमें लाइट और ग्रीन आतिशबाजी मुख्य आकर्षण होंगी. अहमदाबाद में गरबा ग्रुप्स की तैयारियां जोरों पर हैं, जहां 9 दिन तक गरबा और डांडिया का जलवा दिखेगा. देखें खबरें.