आज देशभर में शारदीय नवरात्रि की अष्टमी तिथि मनाई जा रही है. इस अवसर पर मां दुर्गा के आठवें स्वरूप महागौरी की पूजा-अर्चना की जा रही है. दिल्ली, मुंबई, हरिद्वार, अयोध्या, उज्जैन, वाराणसी सहित विभिन्न शहरों के मंदिरों में भक्तों का तांता लगा है. कन्या पूजन और भोजन कराने की परंपरा का निर्वहन किया जा रहा है. कई स्थानों पर इको-फ्रेंडली पंडाल और ऑपरेशन सिंदूर जैसी थीम पर गरबा का आयोजन हुआ. तेलंगाना में बथुकम्मा पर्व का भव्य आयोजन हुआ, जहां फूलों से बनी 63 फीट ऊंची और 11 फीट चौड़ी कलाकृति ने विश्व रिकॉर्ड बनाया. देखें कई बड़ी खबरें.