आज से शारदीय नवरात्र का शुभारंभ हो गया है. नवरात्र के पहले दिन माता शैलपुत्री की पूजा की जा रही है. दिल्ली के झंडेवालान, छत्तरपुर, कालकाजी मंदिर सहित वाराणसी, मुंबई, अयोध्या, अमृतसर, कटरा, मिर्जापुर, सतना, भोपाल, कांगड़ा, मुरादाबाद, कुला, झांसी, कौशांबी, रायपुर, हिंगलाज शक्तिपीठ, रामगढ़ और अमरावती के मंदिरों में सुबह से भक्तों की लंबी कतारें लगी हैं. मंदिरों में माँ के जयकारे गूंज रहे हैं. शक्ति उपासना के इस महापर्व पर भक्तों में जबरदस्त उत्साह है. प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को दिवाली का तोहफा दिया है. आज से जीएसटी की नई दरें लागू हो गई हैं, जिससे डेयरी प्रोडक्ट्स, दवाइयां और गाड़ियां सस्ती हुई हैं.