चुनाव नतीजों के बाद अब सरकार बनाने की कवायद शुरू हो गई है.आज शाम एनडीए की बैठक है. बैठक में चंद्रबाबू नायडू, औऱ नीतीश कुमार के भी शामिल होने की खबरें हैं. उधर इंडिया गठबंधन ने भी आज बैठक बुलाई. ये बैठक शाम 6 बजे होगी.
Today, there is an NDA meeting in the evening. Reports suggest that Chandrababu Naidu and Nitish Kumar will attend. Additionally, India Alliance has called a meeting at 6 pm.