बिहार में नीतीश कुमार ने रिकॉर्ड दसवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, जिसमें सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा उपमुख्यमंत्री बने. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहे. वहीं, अयोध्या में 25 नवंबर को होने वाले ध्वजारोहण समारोह की तैयारियां अंतिम चरण में हैं, जिसमें 8 से 10 हजार मेहमानों के शामिल होने की उम्मीद है. दूसरी ओर, दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण की स्थिति गंभीर बनी हुई है, जिसके चलते कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स 'बेहद खराब' श्रेणी में दर्ज किया गया और सरकार ने खेल प्रतियोगिताओं को स्थगित कर दिया है. उत्तर भारत के कई राज्यों में 22 नवंबर तक शीत लहर का अलर्ट भी जारी किया गया है.