नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन 30 अक्टूबर को होगा. इसके 45 दिन के भीतर उड़ानें शुरू हो जाएंगी. शुरुआत में देश के 10 शहरों के लिए उड़ानें उपलब्ध होंगी, जिनमें मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु और हैदराबाद शामिल हैं. एयरपोर्ट के पहले चरण का लगभग 95% काम पूरा हो चुका है. इसे ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी से मंजूरी मिल गई है. अयोध्या में 25 नवंबर को होने वाले आयोजन की भव्य तैयारी चल रही है. यह राष्ट्र की एकता और सामाजिक समरसता का प्रतीक बनेगा. राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव ने कहा कि "पूरी तरह भावनात्मक, दिव्य और जन संवेदनाओं से जुड़ा होगा राम मंदिर में 25 नवंबर को होने वाला समारोह". इस कार्यक्रम में आम श्रद्धालु और संत समाज केंद्र बिंदु होंगे.