ऑस्कर 2026 में भारत की फिल्म 'होम बाउंड' शॉर्टलिस्ट हो गई है. निर्माता करण जौहर ने खुशी जताते हुए लिखा, 'मैं ये कैसे बताऊँ कि होम बाउंड की जर्नी से मैं कितना प्राउड और खुश हूँ.' वहीं, फुटबॉल स्टार लियोनेल मेसी ने जामनगर में अनंत अंबानी के 'वंतारा' का दौरा किया और हाथी के बच्चे के साथ फुटबॉल खेला. IPL 2026 नीलामी में अनकैप्ड खिलाड़ी प्रशांत वीर को CSK ने 14.2 करोड़ रुपये में खरीदा. इसके अलावा, प्रधानमंत्री मोदी को इथियोपिया के सर्वोच्च सम्मान से नवाजा गया है. देखें खबरें.