आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिन देश भर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति, गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने प्रधानमंत्री को शुभकामनाएं दीं. प्रधानमंत्री ने बधाई के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा, 'देशवासियों के सहयोग से हम स्वावलंबी भारत के निर्माण के लिए समर्पित रहेंगे.' दिल्ली में संकल्प वॉक और ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन हुआ, जिसमें सीएम रेखा गुप्ता ने रक्तदान किया. वाराणसी में विशेष गंगा आरती की गई. सूरत में 75 किलो का केक काटा गया और विशाल तिरंगा रैली निकाली गई.