शारदीय नवरात्र के अंतिम दिन महानवमी पर माँ सिद्धिदात्री की पूजा-अर्चना की जा रही है. देशभर में कन्या पूजन और हवन पूजन का विशेष महत्व रहा. दिल्ली के झंडेवालान मंदिर, गुजरात के अम्माजी मंदिर, मथुरा के चामुंडा देवी मंदिर और गया जी में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी है. कोलकाता में दुर्गा पूजा के भव्य उत्सव में रंग-बिरंगी रोशनी और विभिन्न थीम पर आधारित पंडाल आकर्षण का केंद्र रहे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के कालीबाड़ी मंदिर और चितरंजन पार्क के दुर्गा पूजा पंडाल में पूजा-अर्चना की और देश की सुख-समृद्धि की कामना की. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर मंदिर में देवी का पूजन किया, जबकि लालू प्रसाद यादव पटना के दुर्गा पंडाल पहुंचे. चित्रकूट में अंतर्राष्ट्रीय रामलीला का मंचन हुआ, जिसमें भारत के साथ इंडोनेशिया, वियतनाम और मलेशिया के कलाकारों ने प्रभु श्रीराम के जीवन चरित्र को अपनी पारंपरिक लोक संस्कृति और नृत्य शैली के माध्यम से प्रस्तुत किया.