आज प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी के दौरे पर हैं, जहां मॉरिशस के प्रधानमंत्री नवीन रामगुलाम भी मौजूद रहेंगे. इस दौरे से पहले काशी में भव्य जश्न की तैयारी है. पूर्वांचल और बिहार के लोकप्रिय गीत बिरहा से उनका स्वागत होगा. भारत और मॉरिशस के बीच द्विपक्षीय वार्ता होगी, जिसमें आर्थिक और पर्यटन जैसे क्षेत्रों पर चर्चा की जाएगी. रेलवे सेक्टर से भारत के लिए एक शानदार खबर है, न्यूजीलैंड में मेक इन इंडिया की झलक दिखेगी. भारत न्यूजीलैंड के लिए बैटरी इलेक्ट्रिक ट्रेन बनाएगा, जिसका निर्माण कोयंबटूर में हो रहा है. अगले तीन वर्षों में भारत न्यूजीलैंड को 16 बैटरी ट्रेन भेजेगा. ग्लोबल रेटिंग एजेंसी फिच के मुताबिक भारत में जीडीपी की वृद्धि 6.9% से होगी. देखें बड़ी खबरें.