गणतंत्र दिवस 2026 के अवसर पर दिल्ली के कर्तव्य पथ पर भारत की सैन्य शक्ति का भव्य प्रदर्शन होगा, जिसमें तीनों सेनाओं के साथ पैरामिलिट्री और एनसीसी की टुकड़ियां मार्च पास्ट करेंगी. इस बार की परेड में 'लॉन्ग रेंज एंटी शिप हाइपरसोनिक गाइड मिसाइल' अपना डेब्यू करेगी और सीआरपीएफ की पुरुष यूनिट का नेतृत्व कश्मीर के राजौरी की 26 वर्षीय सिमरन बाला करेंगी. परेड में पहली बार भैरव लाइट कमांडो बटालियन और सेना के रिमाउंट एंड वेटनरी विंग के जानवर भी शामिल होंगे. समारोह में यूरोपीय परिषद और यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे.