आज पवित्र सावन का तीसरा सोमवार देशभर में श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया गया. हरिद्वार से देवघर तक, प्रयागराज, उज्जैन, दिल्ली, अहमदाबाद, काशी, मुंबई, अयोध्या, जयपुर, नासिक, मुरादाबाद, सोमनाथ, हिंगोली, केदारनाथ, राजकोट, संभाजी नगर, अकोला और मुजफ्फरपुर सहित कई शहरों के शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी. भक्तों ने भगवान शिव का जलाभिषेक और दुग्धाभिषेक किया. उज्जैन में भगवान महाकाल का भव्य श्रृंगार और आरती की गई, जबकि नासिक के त्रयंबकेश्वर मंदिर में वीआईपी दर्शन पर रोक लगाई गई.