गुजरात के सोमनाथ मंदिर में 'स्वाभिमान पर्व' की शुरुआत हो गई है, जहां 11 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूजा और रोड शो करेंगे. प्रयागराज के माघ मेले में इस बार 'विद्याकुंभ' प्राथमिक विद्यालय की अनूठी पहल की गई है, जिसमें सफाई कर्मचारियों के बच्चों को शिक्षा दी जा रही है. इसके अलावा, भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आधार सेवाओं को सरल बनाने के लिए नया शुभंकर 'उदय' लॉन्च किया है. वहीं, केंद्रीय रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अधिकारियों के साथ बैठक में कहा कि '2026 रेलवे में बदलाव का सार होगा'. जयपुर में सीएम भजनलाल शर्मा ने 29वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव से पहले युवाओं से संवाद किया और सैन्य उपकरण प्रदर्शनी का उद्घाटन भी किया. मकर संक्रांति और पोंगल के पर्व पर भी देश भर के बाजारों में रौनक नजर आ रही है.