कश्मीर में 40 दिनों का कठोर सर्दी का दौर 'चिल्लई कलां' आज से शुरू हो गया है. गुलमर्ग और सोनमर्ग में भारी बर्फबारी से पर्यटकों के चेहरे खिल गए हैं. वहीं, गृह मंत्रालय ने एक बड़ा फैसला लेते हुए BSF कॉन्स्टेबल भर्ती में पूर्व अग्निवीरों के लिए कोटा 10% से बढ़ाकर 50% कर दिया है. राजस्थान में भजनलाल सरकार के 2 साल पूरे होने पर 'रन फॉर विकसित राजस्थान' का आयोजन किया गया. खेल जगत से खबर है कि अंबाला के युवा क्रिकेटर दक्ष कामरा का IPL में चयन हुआ है. इसके अलावा पुडुचेरी में केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने 'संडे ऑन साइकिल' की पहली वर्षगांठ पर युवाओं को सम्मानित किया.