देश और दुनिया की कई अहम खबरें सामने आई हैं. गृहमंत्री अमित शाह ने मानेसर में देश का पहला नेशनल आईडी डाटा मैनेजमेंट सिस्टम लॉन्च किया और नार्को कोऑर्डिनेशन सेंटर की बैठक की अध्यक्षता की. वहीं, रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए फुल स्केल एक्टिवली कूल्ड लॉन्ग ड्यूरेशन स्क्रैमजेट इंजन का सफल ग्राउंड टेस्ट किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले सोमनाथ मंदिर को भव्य लाइटों से सजाया गया है. इसके अलावा, प्रयागराज में माघ मेले के दौरान जगतगुरु श्री रमानंद आचार्य की 726वीं जयंती पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई. विदेशों में, रूस से लेकर इंग्लैंड तक भारी बर्फबारी ने सामान्य जनजीवन को प्रभावित किया है, जबकि पश्चिमी सर्बिया में बाढ़ की स्थिति बन गई है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देहरादून में 'कोल्ड वेव 2025' वर्कशॉप में शामिल हुए.