उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने जम्मू-कश्मीर के कटरा में माता वैष्णो देवी के दर्शन किए. जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल और श्राइन बोर्ड के चेयरमैन मनोज सिन्हा भी साथ रहे. माता वैष्णो देवी के दर्शन से पहले माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपराष्ट्रपति शामिल हुए. स्टूडेंट्स को डिग्री और मेडल वितरित किए. सूत्रों के हवाले से खबर है कि जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल ने 3 सरकारी कर्मचारियों को किया बर्खास्त. आतंकी कनेक्शन की वजह 1 पुलिसकर्मी, 1 शिक्षक और 1 फॉरेस्ट कर्मचारी बर्खास्त. महाराष्ट्र सरकार ने जबरन धर्मांतरण और लव जिहाद पर बनाई समिति. जबरन धर्मांतरण-लव जिहाद के कानूनी पहलुओं पर रिपोर्ट देगी DGP की अध्यक्षता वाली 7 सदस्यीय समिति. चैम्पियंस ट्रॉफी खेलने भारतीय क्रिकेट टीम का पहला बैच मुंबई से दुबई रवाना हुआ. 19 फरवरी से शुरू हो रही सीरीज. 20 फरवरी को बांग्लादेश से भारत पहला मुकाबला खेलेगा.