देश भर में आज विजय दिवस मनाया जा रहा है. इस अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पीएम नरेंद्र मोदी और CDS अनिल चौहान ने 1971 युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि दी. CDS अनिल चौहान ने कोलकाता में ईस्टर्न कमांड म्यूजियम का उद्घाटन किया. वहीं, मिजोरम के राज्यपाल वीके सिंह भी कोलकाता में आयोजित समारोह में शामिल हुए. रक्षा क्षेत्र में एक और बड़ी उपलब्धि के तहत, कोच्चि में भारतीय नौसेना का पहला स्वदेशी डाइविंग सपोर्ट क्राफ्ट 'DSC A 20' कमीशन किया गया. इसका निर्माण कोलकाता की टीटागढ़ रेल सिस्टम्स लिमिटेड ने किया है. त्रिपुरा के अगरतला में मुख्यमंत्री माणिक साहा ने 'खेलो त्रिपुरा पैरा गेम्स 2025' का उद्घाटन किया.