राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आस-पास के कई इलाकों में शनिवार, सुबह बारिश हुई. इसके बाद लोगों को बढ़ते तापमान के बीच राहत की मिली है. PTI ने मौसम विभाग के आंकड़ों के हवाले से बताया कि इस साल फरवरी में दिल्ली में गर्मी रही और इस महीने का औसत अधिकतम तापमान 26.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश के मनाली में बर्फबारी का दौर जारी है.