यूनेस्को (UNESCO) ने दिवाली को 'अमूर्त सांस्कृतिक विरासत' का दर्जा देने का फैसला किया है, जिसकी औपचारिक घोषणा आज लाल किले से होगी. वहीं, दिल्ली और उत्तर प्रदेश समेत 15 राज्यों में शीतलहर और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. खेल जगत में, भारत ने कटक टी20 में दक्षिण अफ्रीका को 101 रनों से हराकर सीरीज में बढ़त बना ली है, जिसमें हार्दिक पांड्या ने शानदार प्रदर्शन किया. इसके अलावा, ओडिशा के कोणार्क सूर्य मंदिर के गर्भगृह से 122 साल बाद रेत हटाने का ऐतिहासिक काम शुरू हो गया है. दिल्ली के मंत्री आशीष सूद ने रैन बसेरों का जायजा लिया और लोगों से बातचीत की.