आज से बरसाना में रंगोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ. सीएम योगी ने की शुरूआत. होली की मस्ती में डूबा बरसाना. भक्तों ने जमकर खेली लड्डू मार होली. सीएम योगी ने भक्तों पर बरसाएं फूल. प्रदेशवासियों को दी रंगोत्सव की बधाई. सीएम योगी ने कहा- इस दिन का कई दिनों से इंतजार कर रहा था. लेकिन आज वो भी पूरा हो गया. होली कार्यक्रम में बोले सीएम योगी ने कहा- अयोध्या, प्रयागराज और काशी की तरह अब मथुरा की बारी. मथुरा का विकास होगा.