वीर बाल दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 20 बच्चों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया। इनमें 84 गेंदों पर 190 रन बनाने वाले क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी भी शामिल हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत मंडपम में इन बाल वीरों से संवाद किया और 'विकसित भारत' का मंत्र दिया। उधर, फिल्म 'धुरंधर' ने बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। दिल्ली में सीएम रेखा गुप्ता और मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने भी विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की।