उत्तर भारत के पहाड़ों पर बर्फबारी और मैदानों में शीतलहर से जनजीवन प्रभावित है. गांधीनगर में केंद्रीय गृह मंत्री ने पीएनजी गैस लाइन और स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन किया. कोहिमा में केंद्रीय मंत्री ने हॉर्नबिल फेस्टिवल के दौरान पारंपरिक स्टोन पुलिंग सेरेमनी में हिस्सा लिया. झारखंड के मुख्यमंत्री ने आदिवासियों के एक कार्यक्रम में शिरकत की. मुंबई में क्रिसमस कार्यक्रम में कई दिग्गज शामिल हुए. 6 दिसंबर को महापरिनिर्वाण दिवस पर संसद भवन में श्रद्धांजलि दी गई.