शिक्षक नियुक्ति घोटाले में ED को मिले कई अहम सबूत, 20 करोड़ कैश के साथ सरकारी मुहर वाला लिफाफा भी मिला. पश्चिम बंगाल के शिक्षा विभाग से जुडे हैं लिफाफे, अंदर भरी नोटों की गड्डियां. बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के घर से मिली मिली दौलत का आंकड़ा 21 करोड़ के पार. 50 लाख से ज्यादा की विदेशी करेंसी भी बरामद. भ्रष्टाचार के आरोप में मंत्री पार्थ चटर्जी गिरफ्तार. 26 घंटे की पूछताछ के बाद ईडी की कार्रवाई. अर्पिता मुखर्जी को भी ईडी ने हिरासत में लिया. घर महिला कॉन्स्टेबल के साथ पहुंची पुलिस फोर्स.
West Bangal Mamta Banarji minister parth chatterjee areest in currution. ED got many important evidences in teacher appointment scam, along with 20 crore cash. Foreign currency worth more than 50 lakhs was also recovered.