देश के कई राज्यों में भारी बारिश और बाढ़ ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है, जिससे निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. राजस्थान के सवाईमाधोपुर में भारी बारिश के बाद हालात बिगड़ गए, जहां 30 से ज्यादा गांव जलमग्न हो गए और सेना को राहत बचाव कार्य के लिए तैनात किया गया. गुजरात के नवसारी, वलसाड और अहमदाबाद में भी तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.