आज गुडलक टुडे के इस खास एपिसोड में ज्योतिष शैलेंद्र पांडेय चैत्र के महीने का महत्व बता रहे हैं. इसके अलावा ज्योतिष इस महीने से जुड़ी और भी जरूरी बातें बता रहे हैं. ज्योतिष के अनुसार चैत्र, भारतीय पंचांग का पहला महीना है. चित्रा नक्षत्र से सम्बन्ध होने के कारण इसका नाम चैत्र है. इस महीने में वसंत का अंत और ग्रीष्म का आरम्भ होता है. इस महीने से शुभता और ऊर्जा का आरम्भ होता है. इस बार चैत्र का महीना 19 मार्च से 16 अप्रैल तक रहेगा. देखें ये खास एपिसोड.
According to the Hindu calendar, Chaitra month is considered the first month of the year. It is also considered the most auspicious month. In this special episode of GoodLuck Today, Astrologer Shailendra Pandey shares all important information about the Chaitra month.