ज्योतिषी शैलेंद्र पांडेय ने 'गुड लक स्पेशल' में 16 नवंबर को होने वाले सूर्य के वृश्चिक राशि में गोचर के प्रभावों का विश्लेषण किया है. उन्होंने बताया कि यह परिवर्तन देश-दुनिया के साथ-साथ सभी 12 राशियों पर अगले एक महीने तक असर डालेगा. इस दौरान कुछ राशियों के लिए लाभ की स्थितियां बनेंगी, तो वहीं कुछ को स्वास्थ्य और करियर में विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. पांडेय के अनुसार, 'अगले एक महीने में राजनैतिक रूप से बड़े बदलाव हो सकते हैं' उन्होंने यह भी बताया कि इस गोचर के समय दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ सकती है और भारत के पड़ोसी देशों से विवाद की स्थिति बन सकती है. कार्यक्रम में मेष, सिंह, तुला और धनु राशि वालों को विशेष रूप से सतर्क रहने को कहा गया है, जबकि मिथुन, कन्या, मकर और कुंभ राशि के लिए इसे लाभकारी बताया गया है.