सनातन परंपरा में जीवन के चार अंग माने गए हैं- धर्म, अर्थ, काम, मोक्ष. इनमे धर्म का पालन सर्वश्रेष्ठ है,क्योंकि अगर धर्म ही नहीं रहा तो अर्थ,काम और मोक्ष की प्राप्ति हो ही नहीं सकती. धर्म में भी जीवन के कई भाग बताये गए हैं , जिनमे दान एक प्रमुख भाग है . दान करके धर्म का पालन भी होता है और समस्याओं का अंत भी आयु रक्षा और स्वास्थ्य के लिए तो दान को अचूक माना जाता है. ग्रहों की पीड़ा से मुक्ति पाने के लिए भी दान करना लाभदायक होता है. अलग अलग वस्तुओं के दान से अलग अलग तरह की समस्याएं दूर हो जाती हैं.
In this video, Pandit Shailendra Pandey is telling about the rules of donation for the planets. Along with this, the importance of donating and what are the benefits after doing it.