नवरात्रि के नौ दिन, पूजा उपासना और साधना के सर्वोत्तम दिन हैं. इन दिनों में साधना से हर तरह की मनोकामना पूरी की जा सकती है. नवरात्रि के अलग अलग दिन अलग अलग तरह की शक्तियां प्रवाहित होती हैं. हर दिन की शक्ति को समझकर उसके अनुसार अगर कामना की जाय तो कामना निश्चित रूप से पूर्ण होती है. इसके अलावा नवग्रहों से सम्बंधित समस्या भी इन दिनों में दूर की जा सकती है. इस बार नवरात्रि 22 मार्च को आरम्भ होगी तथा इसका समापन 30 मार्च को होगा.इस बार नवरात्रि सम्पूर्ण नौ दिनों की होगी.
The nine days of Navratri are the best days of worship. This time Navratri will start on March 22 and will end on March 30. This time Navratri will be for nine days. Watch the Video To Know More.