इस वीडियो में पंडित शैलेंद्र पांडेय बता रहे हैं कि माघ का महीना पहले माध का महीना था जो बाद में माघ हो गया. "माध" शब्द का सम्बन्ध श्री कृष्ण के एक स्वरुप "माधव" से है. इस महीने को अत्यंत पवित्र माना जाता है. इस महीने में ढेर सारे धार्मिक पर्व आते हैं. साथ ही प्रकृति भी अनुकूल होने लगती है. इसी महीने में संगम पर "कल्पवास" भी किया जाता है.