इस वीडियो में पंडित शैलेंद्र पांडेय बता रहे हैं कि शनि और राहु का योग शनि का सबसे नकारात्मक योग माना जाता है. यह कुंडली में तब बनता है जब शनि का सम्बन्ध राहु से बन जाये. इसको नंदी योग और पिशाच योग कहा जाता है. यह योग शनि का नकारात्मक योग है जो जीवन को बुरी तरह छिन्न भिन्न कर देता है. यह जीवन के लगभग हर क्षेत्र पर बुरा असर डालता है.