इस वीडियो में पंडित शैलेंद्र पांडेय बता रहे हैं कि नौकरी रोजगार का सुख या तो शनि से मिलता है या बृहस्पति से, दोनों में से कोई एक भी मजबूत हो तो रोजगार की समस्या नहीं हो सकती. अगर दोनों कमजोर हों तो रोजगार के लिए ठोकर खानी पड़ती है तो नित्य सायंकाल शनिमंत्र का जाप करें. माथे पर सफ़ेद चन्दन का तिलक लगाएं. एक लोहे का छल्ला मध्यमा अंगुली में धारण करें.
In this video, Pandit Shailendra Pandey is telling that the happiness of employment comes either from Saturn or from Jupiter, if either one is strong then there can be no problem of employment.