इस वीडियो में पंडित शैलेंद्र पांडेय, माता पिता के स्वास्थ्य का किसी व्यक्ति की कुंडली से क्या सम्बन्ध है, इसके बारे में बता रहे हैं. इसके साथ ही यह भी बता रहे हैं कि किसी व्यक्ति की कुंडली का नवम भाव पिता का होता है. कहीं कहीं दसवें भाव को भी पिता का स्थान माना जाता है. इसी तरह से चतुर्थ भाव माता का होता है. इस भावों के स्वामी से माता पिता का सीधा सम्बन्ध होता है. सूर्य की स्थिति से भी पिता को समझना होगा और चन्द्रमा से माता की स्थिति को जानना होगा. इन तमाम चीज़ों से माता पिता की स्थिति को जाना और समझा जा सकता है.
In this video, Pandit Shailendra Pandey is telling about the relation of health of parents with the horoscope of a person. Along with this, it is also being told that the ninth house of a person's horoscope is that of the father. Somewhere the tenth house is also considered as the place of father. Similarly, the fourth house belongs to the mother. There is a direct relation of parents with the owner of these houses. The father has to be understood from the position of the Sun and the position of the mother has to be known from the Moon. From all these things the condition of the parents can be known and understood.